बीकानेर जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

जिला स्तरीय मुख्य समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने किया ध्वजारोहण

बीकानेर। बीकानेर जिलेभर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह शुक्रवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा थे। श्री गोदारा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

79th Independence Day, Independence Day, Independence Day Bikaner, Dr Sumit Godara
जिला स्तरीय मुख्य समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ध्वजारोहण करते हुए।

मार्च पास्ट में शामिल हुई 14 टुकड़ियां

मार्च पास्ट में प्लाटून ने कदम से कदम मिलाकर एकता और अनुशासन का संदेश दिया। मार्च पास्ट में आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस की महिला एवं पुरूष विंग, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होमगार्डस, एनसीसी सात राज.बटालियन छात्र एवं छात्रा विंग, महारानी कॉलेज, स्टूडेंट पुलिस कैडेस महारानी स्कूल,बीबीएस स्कूल, सोफिया स्कूल, स्कॉउट, गाइड कैडेट्स सहित कुल 14 टुकड़ियां शामिल हुई। परेड का नेतृत्व आरआई कविता पूनिया ने किया। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैंड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी।

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।जब हम आजाद हुए तब हमारे देश की गिनती ग़रीब देशों में की जाती थी। अब 4 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के साथ हमारा देश विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था वाला देश बन गया है। हमारा देश दिन दुगुनी रात चौगुनी प्रगति कर रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का विकसित भारत का नारा जल्द साकार होगा। ना केवल विकसित भारत बल्कि विकसित राजस्थान और विकसित बीकानेर का सपना भी जल्द साकार होगा।

79th Independence Day, Independence Day, Independence Day Bikaner, Dr Sumit Godara
जिला स्तरीय मुख्य समारोह

श्री गोदारा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में लाखों करोड़ के एमओयू किए गए । राजस्थान औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है । जल जीवन मिशन के ज़रिए घर-घर, ढाणी-ढाणी नल से पानी पहुंचाया जा रहा है।हर क्षेत्र में राजस्थान आगे बढ़ रहा है। धोरों का ज़िला बीकानेर भी आगे बढ़ रहा है।पहले यहाँ काली पीली आंधी आया करती थी । अब नहर से आर्थिक समृद्धि आ चुकी है। शिक्षा के क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है ।

श्री गोदारा ने कहा कि दुनिया की कोई ताक़त हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए हमने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। नक्सलवाद ख़त्म होने के कगार पर है । देश में चारों और शांति है ।

इससे पूर्व राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन)

79th Independence Day, Independence Day, Independence Day Bikaner, Dr Sumit Godara
जिला स्तरीय मुख्य समारोह

रामावतार कुमावत ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई मनमोहक प्रस्तुति

मुख्य समारोह के दौरान घोष वादन में आदर्श विद्या मंदिर बीकानेर के 40 विद्यार्थियों ने, व्यायाम प्रदर्शन एमएम स्कूल के संयोजन में 13 विभिन्न स्कूलों के 450 विद्यार्थियों ने, योग प्रदर्शन माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के संयोजन में 06 विद्यालयों के 200 विद्यार्थियों ने, भारतीयम में गंगा चिल्ड्रन स्कूल के संयोजन में 11 विद्यालयों के 400 विद्यार्थियों ने, विशेष बच्चों की प्रस्तुति में सेवाश्रम के 40 विशेष बच्चों ने, सामूहिक गीत में महारानी स्कूल की 100 छात्राओं ने, सामूहिक नृत्य में लेडी एल्गिन स्कूल की 200 छात्राओं ने हिस्सा लेते हुए मनमोहक प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का समन्वय उप जिला शिक्षा अधिकारी ( शारीरिक शिक्षा) अनिल बोड़ा व शारीरिक शिक्षक राजकुमार पुरोहित ने किया।

79th Independence Day, Independence Day, Independence Day Bikaner, Dr Sumit Godara
जिला स्तरीय मुख्य समारोह

एनसीसी 7 राज गर्ल्स टुकड़ी को सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट हेतु पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में नगर निगम की ओर से सभी आगंतुकों को प्लांटेबल किट का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता, सीईओ जिला परिषद  सोहनलाल,आईएएस  स्वाति शर्मा, आईएएस महिमा कसाना,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन श्री अरविंद जाखड़, एडीएम सिटी रमेश देव, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, बीडीए सचिव  कुलराज मीणा समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में विद्यार्थी,जनप्रतिनिधि, पूर्व सैन्यकर्मी,सरकारी कार्मिक और आमजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ उद्घोषक एवं कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी संजय पुरोहित व एमजीएस यूनिवर्सिटी की सह आचार्य डॉ संतोष शेखावत ने किया।

79th Independence Day, Independence Day, Independence Day Bikaner, Dr Sumit Godara
जिला स्तरीय मुख्य समारोह

बीकानेर जनसंपर्क कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में उपनिदेशक डॉ.हरि शंकर आचार्य ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने देश की आजादी में योगदान देने वाले असंख्य देशभक्तों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने का आह्वान किया।

79th Independence Day, Independence Day, Independence Day Bikaner, Dr Sumit Godara
बीकानेर जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण करते हुए उपनिदेशक डॉ.हरि शंकर आचार्य।

इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक परम नाथ सिद्ध, सूचना सहायक आनंद सिंह बिदावत सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित हुए विक्रम सिंह

डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जनसंपर्क कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह मील का सम्मान किया गया। विक्रम सिंह को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित विभिन्न वीआईपी दौरों के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने, प्रचार साहित्य वितरण प्रबंधन आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस पर जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों ने प्रसन्नता जताई।