जयपुर : कच्ची बस्ती के सैकड़ों परिवारों को बांटे मास्क एवं सेनेटाइजर

जयपुर। भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजस्थान मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड के सदस्य डॉ.अतुल गुप्ता ने अपना जन्मदिवस बेहद सादगीपूर्ण ढंग से मनाया। उन्होंने श्रीपिंजरापोल गोशाला में पशुओं को गुड़ व चारा खिलाकर गोमाता का आर्शीवाद लिया। इसके बाद उन्होंने राजस्थान मेडिसिनल प्लांटस बोर्ड की सदस्य संगीता गौड़ व अन्य स्टाफ के साथ कोरोना से बचाव को लेकर कच्ची बस्तियों में (masks and sanitizers) मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। इसके अलावा डॉ. अतुल गुप्ता ने अपनी पत्नी मोनिका गुप्ता व परिवारजनों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर गरीबों को प्रसाद वितरित किया।

337010 untitled design 12

डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से देश में कोरोना जैसी महामारी तेजी से फैल रही है उससे बचाव का एकमात्र विकल्प मास्क और सेनेटाइजर ही है। खासकर ऐसे लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित करना जरूरी है जो कि न केवल आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें इस बीमारी की भयावता के बारे में अधिक जागरूकता नहीं है। ऐसे लोग कच्ची बस्तियों में निवास करते हैं जहां उन तक सरकारी मदद भी नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में इन बस्तियों के लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए मास्क व सेनेटाइजर वितरित करना पुण्य का कार्य है। इसी के तहत शुक्रवार को गोनेर फाटक स्थित बस्ती में सैकड़ों परिवारों व आमजन को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गए।

Leave a Comment