बीकानेर में सामने आया लव जिहाद का मामला, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कड़ा कानून बनाने की मांग

बीकानेर। राजस्थान में बढ़ते अपराधों के साथ अब लव जिहाद (Love Jihad) के मामले भी सामने आने लगे है। जिले में दो अलग अलग धर्म के युवक युवती ने विवाह कर लिया। प्रेम प्रसंग में हुई इस विवाह के बाद अब परिजनों ने सोशल मीडिया पर विडियो जारी कर लव जिहाद करार दे दिया। विडियो सोशल मीडिया पर जारी होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सहित अनेक नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देकर आपति जता दी। वहीं पुलिस ने इसे पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी कर कहा है कि यह अफवाह है।

बीकानेर जिले के श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के बज्जू में एक प्रेमी युगल के विवाह करने के बाद परिजनों ने सोशल मीडीया पर विडियो जारी किया। जिसमें परिजनों ने रोते हुए कहा कि ”उनकी बेटी को जबरन उठा लिया गया है और लड़के ने जबरदस्ती विवाह किया है। परिवार सहित आत्महत्या की बात भी इसमें कही गई है।

परिजनों की और से इस विडियो के जारी करने के बाद हिंदू संगठनों ने अपने स्तर पर इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा लव जिहाद के खिलाफ बने कड़ा कानून

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने लव जिहाद के मामले पर सोशल मीडीया पर बयान जारी कर कहा कि ”बेटी चाहे किसी भी धर्म में जन्मी हो, हमारी बेटियाँ हमारे लिए गौरव व इज्जत है। राजस्थान सरकार को बीकानेर में हुए लव जिहाद की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए एवं भविष्य में इस तरह के घिनौने कृत्यों को पूर्व में ही रोका जा सके।

उन्होने कहा इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर लव जिहाद कानून बनाना चाहिए। इस तरह की घटनाएँ सामाजिक सौहार्द के लिए ठीक नहीं है। हम सभी को मिलकर इसके बारे में सोचना होगा। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर के पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है एवं विश्वास दिलाती है कि भविष्य में सत्ता में आने पर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

387517 fbimg1610813120377

बीकानेर जिले के यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक तरफ परिजनों का विडियो तो दूसरी तरफ राजस्थान पुलिस का विडियो भी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर विवाह के दस्तावेज और लड़की व परिजनों का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में परिजन सरकार और आमजन से परिवार को न्याय दिलाने की अपील कर रहे हैं।

387516 xlovejihadbikanerrajasthan 1610810954jpgpagespeedicpldg eeibb

युवती बोली अपनी मर्जी से रचाई शादी

इस मामले की गंभीरता और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही आवाज के बीच युवती का भी एक विडियो सामने आया है। जिसमें वह कह रही है कि ”वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई है और शादी की है। युवक पर लगाए जा रहे सभी आरोप भी निराधार है।”

जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने इस मामले पर कहा कि युवती के परिजन की ओर से लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। इस मामले में स्वंय युवती ने सार्वजनिक तौर पर अपनी मर्जी से शादी करने की बात कबूल कर ली है। वीडियो लड़की से मर्जी से ही शेयर किया है, जिसमें उसने कबूल किया है कि उसने लव मैरिज की है।

पुलिस द्वारा बताया गया कि मनीषा डूडी द्वारा नया शहर पुलिसथाना में उपस्थित होकर युवक के साथ रजामंदी से शादी करने की बात स्वीकार की गई है। साथ ही कहा गया कि यह मामला किसी भी दृष्टिकोण से लव जिहाद का नही है।

पुलिस ने इस तरह की अफवाहों को निरर्थक बताया है।

Leave a Comment