बीकानेर में हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह ठोलिया पेश की मिशाल

बीकानेर। अक्सर सड़क किनारे या किसी चैराहे पर आपकी सुरक्षा में लगे जाबांज ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए मिशाल दी है। बीकानेर के ट्रेफिक पुलिस (head constable) में कार्यरत हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह ठोलिया (Traffic Police Bikaner)  शनिवार
 को दोपहर करीब 1 बजे अम्बेडकर सर्किल स्थित (SBI Bikaner) एस.बी.आई. एटीएम में बैंक स्टेटमेंट निकालने गए तभी उन्हें एटीएम मशीन में कार्ड लगाने से पूर्व ही मशीन से 7 हजार रूपए स्वतः ही बाहर आ गए।

387168 16 rajh rajender 3

तत्पश्चात हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए अम्बेडकर सर्किल स्थित एसबीआई शाखा प्रबन्धक पुरषोत्तम फैलोड़ से मिलकर उन्हें पूरी बात बताई और पूरे 7 हजार रूपए उन्हें सौंप दिए। हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह की ड्यूटी उस समय अम्बेडकर सर्किल पर ही थी।

Leave a Comment