बीकानेर में मारवाड़ जन सेवा समिति ने पीबीएम अस्पताल में किया मास्क वितरण

बीकानेर। कोरोना महामारी के बीच मारवाड़ जन सेवा समिति (Marwar Jan Seva Samiti)की और से पीबीएम अस्पताल परिसर (PBM Hospital)  में सातवें दिन भी मास्क वितरण किया गया।

287797 whatsapp image 2020 10 14 at 125813 pm 1

मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास ने बताया कि कोरोना महामारी से जंग लड़ते हुए पीबीएम हॉस्पिटल के कैंसर विभाग के आगे जो मरीज व मरीजों के परिजन आते है उन्हे सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान समिति की और से उन्हे मास्क भी वितरित किए गए। अस्पताल के ओपीडी कमरा नंबर 16 के पास मास्क वितरित किए गए।

287800 whatsapp image 2020 10 14 at 125814 pm

उन्होने बताया कि समिति की और से नियिमित रुप इस तरह के कार्य किए जा रहे है। इस अवसर पर ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डा एन.के. कपिल, रमेश व्यास, हरी किशन सिंह राजपुरोहित, सुनील उपाध्याय, नेक मोहम्मद, कमल जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment