सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पहुंचे अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर, चौकसी बरतने के दिए निर्देश

बीकानेर । सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर राजस्थान के महानिरीक्षक ने बीकानेर व श्रीगंगानगर जिलों से लगती भारत -पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र का दौरा कर जवानों व अधिकारियेां से कोरोना महामारी पर बातचीत की।

सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर राजस्थान के महानिरीक्षक आयूष मणि तिवारी ने श्रीगंगानगर व बीकानेर से लगती भारत-पाक अंर्तराष्ट्रीय सीमा का तीन दिवसीय आधिकारिक दौरा किया। इस दौरान अंर्तराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा संबंधी जानकारी के साथ उपस्थित सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात कर कोरोना महामारी के बारे में भी जानकारी ली।

275496 whatsapp image 2020 10 06 at 165159

सीमा चौकियों का निरीक्षण

महानिरीक्षक ने श्रीगंगानगर व बीकानेर से लगती अंर्तराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर सीमा चौकियों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया गया।

घटनास्थल का लिया जायजा

इस दौरान उन्होनें सीमा चौकी खयालीवाला के पास सीमा सुरक्षा बल द्वारा मार गिराये गये दो पाकिस्तानी तस्करों से संबंधित घटनास्थल का भी जायजा लिया।

हौसला अफजाई

इस दौरान उन्होने सभी से अंतराष्ट्रीय सीमा पर विशेष चौकसी रखने के लिए भी निर्देशित किया। इस आँपरेशन में भाग लेने वाले सीमा प्रहरियों की हौसला अफजाई की।

275499 whatsapp image 2020 10 06 at 165158

सीमा पर प्रहरियों से मुलाकात

श्री आयूष मणि तिवारी, महानिरीक्षक ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बटालियन मुख्यालय व सीमा चौकियों पर सीमा प्रहरियों से मुलाकात कर उनकी समस्यायें सुनी तथा सीमा पर तमाम विषम एवं कठोर परिस्थितियों में अपने कर्तव्य का पालन करने वाले सीमा प्रहरियों की हौसला अफजाई करते हुये कहा की सीमा सुरक्षा बल देश की प्रथम रक्षा पंक्ती है तथा देश पर बाहर से आने वाले हर खतरे का सर्वप्रथम सामना करता है।

इससे पूर्व क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल,बीकानेर व श्रीगंगानगर आगमन पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया ।

Leave a Comment