बीकानेर जिले में नहर में डूबने से दो युवकों की मौत

नाल/बीकानेर। बीकानेर जिले के नाल पुलिसथाना क्षेत्र मेें शुक्रवार को कानासर वितरिका में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के जवानों द्वारा तीन लापता युवकों की भी इसमें तलाश जारी है।

नाल पुलिसथानाधिकारी विक्रम चारण ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि कोडमदेसर के पास कानासर वितरिका में कुछ युवक डूब गए है। जिस पर पुलिस एनडीआरएफ इंचार्ज हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में 12 जवानों द्वारा रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। जिसमें रात तक 5 जनों के डूबने की जानकारी मिली, जबकि 2 जनों के और लापता होने की भी सूचना मिली।

263594 whatsapp image 2020 09 25 at 85032 pm

उन्होने बताया कि रेस्क्यू के दौरान पांच जनों को नहर से निकाला गया जिसमें से डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।  ये सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे है।

इसमें मृतकों की पहचान कुलदीप (35) पुत्र किशन लाल नाई, सुभाषपुरा, एंव गिरीश वर्मा (38) सुमेर मल वर्मा, भवानी रेजिडेंसी, रानीबाजार बीकानेर के रुप में हुई है।

उन्होने बताया कि अभी आपरेशन जारी है। तीन जनों का पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है। इस दौरान हवलदार हरसुख बिश्नोई सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Comment