बीकानेर के कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने झुग्गी झोपड़ियों में करवाया भोजन

बीकानेर। सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया (Kalyan Foundation of India in Bikaner)ने आज बीकानेर की कच्ची बस्तियां शनि मंदिर के पास, जयपुर रोड,गंगानगर रोड, पूगल रोड सब्जी मंडी के पास और नाल रोड पर स्थित झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे व्यक्तियों को भोजन करवाया। जिसमे केसर युक्त खीर,जलेबी, आलू की सब्जी,बूंदी रायता और पुड़ी शामिल थे छोटे बच्चो को केला और बिस्कुट भी दिए गए। 

निदेशक कामिनी भोजक “मैया” ने कहा कि सही अर्थों में बेसहारा और निराश्रित जीवन जीने वाले व्यक्तियों की सेवा ही दीनदयाल की सेवा है। 

वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा और आर.के.शर्मा ने कहा कि मानवता का पहला पाठ ही यह है कि आपके आस पास कोई भूखा ना रहे और ऐसे लोगो को भोजन करवाना प्रभु के चरणों मे धोक लगाने के बराबर है। 

कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सचिव जितेंद्र भोजक और मनीष भार्गव अनिल सिंह ने अपनी टीम के साथ खाना वितरण का जिम्मा संभाला।
 इस अवसर पर राकेश वर्मा, नितिन वत्सस, खुश भोजक, श्रीमती निशा शर्मा,नताशा वत्सस, प्रियांशी गौड़,कीर्ति ने व्यवस्था में सहयोग किया। कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया आगे भी लगातार अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता रहेगा।

Leave a Comment