वरुण धवन ने शादी की शुभकामनाओं के लिए लोगों को शुक्रिया कहा

मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। जस्ट-मैरिड अभिनेता वरुण धवन ने बुधवार को ट्वीट कर अपने और उनकी पत्नी, फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के प्रति दिखाए गए प्यार और पॉजिटिविटी के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने लिखा, पिछले कुछ दिनों से मुझे और नताशा को सभी से बहुत प्यार और पॉजिटिविटी मिली है, इसलिए मैं हर किसी को दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

वरुण ने अपने बचपन के प्यार नताशा से रविवार को अलीबाग के द मेंशन हाउस रिसॉर्ट में शादी कर ली। महामारी के कारण, शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्तों ही शामिल हुए थे।

रविवार से अभिनेता इंस्टाग्राम पर शादी के विभिन्न पलों को साझा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, लाइफ लॉन्ग लव अब आधिकारिक बन गया।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Leave a Comment