तापसी ने शेयर किया जिम में बैड हेयर डे

मुंबई, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मंगलवार को सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से बताया कि जिम में उनका बैड हेयर डे कैसा दिखता है।

अभिनेत्री के सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों में तापसी को वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता, जबकि कैमरा का फोकस पीछे से उनके घुंघराले बालों पर है, जो बंधे दिखाई दे रहे हैं।

शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, बैड हेयर डे इन जिम लुक लाइक। हैशटैग रश्मि रॉकेट। हैशटैग वन मोर रेप्स।

अपनी अगली फिल्म रश्मि रॉकेट में वह एक धावक की भूमिका के लिए पिछले कुछ महीनों से भारी कसरत कर रही हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Leave a Comment