सिद्धार्थ शुक्ला साल को लेकर उलझन में

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस) अभिनेता और बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि ये साल कैसे और कहां चला गया।

सिद्धार्थ ने सफेद टी-शर्ट और एक काली घड़ी पहने हुए, इंस्टाग्राम पर कुछ क्लोज अप शॉट्स साझा किए। तस्वीर में अभिनेता अपने बालों के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं।

सिद्धार्थ ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, नमस्ते दिसंबर! लेकिन रुको .. साल कहां गया,

सिद्धार्थ ने हाल ही में बिग बॉस की सह-प्रतिभागी रहीं शहनाज गिल के साथ एक संगीत वीडियो में काम किया था।

सिद्धार्थ ने में बिग बॉस के सीजन 14 में तूफानी सीनियर के रूप में इंट्री ली थी। उन्हें घर में हिना खान और गौहर खान के साथ मस्ती करते हुए देखा गया था।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Leave a Comment