भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र में कार से 1.35 लाख के नकली नोट बरामद , तीन गिरफतार

श्रीगंगानगर। जिले से लगती भारत -पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा (Indo Pak border)के पास मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force)टीम द्वारा नाकांबंदी के दौरान (fake notes worth 1.5 lakh)मारुति अल्टो कार से 1 लाख 35 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए है। कार में सवार तीन जनों को भी मौके से गिरफतार कर लिया गया है। सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार बढ़ रही तस्करी व अन्य अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए नियमित अभियान चलाया जा रहा है।

सीमा सुरक्षा बल बीकानेर सेक्टर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर घड़साना की सखी रोड़ पर नाकाबंदी करवा कर कार को रुकवाया गया तो कार की तलाशी में नकली करंसी को बरामद किया। इनसे दो हजार, पंाच सौ के कुल एक लाख 35 हजार रुपये नकद नकली करंसी जब्त की गई है।

323230 emegjhvu4aara9l

श्रीराठौड़ ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान इस कार्रवाई में कार और नकली करंसी को जब्त किया गया है। इसमें सतपाल सिंह, निवासी रावला, जिला श्रीगंगानगर, प्रगट सिंह, घड़साना, और रणजीत सिंह निवासी 5 डीडी, जिला श्रीगंगानगर को गिरफतार कर लिया गया है।

सीमा सुरक्षा बल व अन्य जांच एजेंसिया पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

Leave a Comment