चाहता हूं, जब तक कर सकता हूं अभिनय करूं : साकिब सलीम

285810 6c773703743fe65b634b0198188574caमुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता साकिब सलीम कहते हैं कि जब तक उनका शरीर हार नहीं मानेगा, वह अभिनय करना जारी रखेंगे। बल्कि वह नए-नए किरदार निभाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

साकिब ने आईएएनएस से कहा, मैं तब तक अभिनय करना चाहता हूं, जब तक कि मेरा शरीर और मन मुझे इसकी अनुमति देता है। जब तक कि मैं डायलॉग भूलना शुरू नहीं कर देता, मैं अभिनय करता रहूंगा।

उन्होंने आगे कहा, मैं एक लेखक निर्देशक नहीं हूं। मैं किरदार लिख नहीं सकता, लेकिन मैं अभिनय कर सकता हूं। इसलिए मैं खुद से यह नहीं कह सकता कि कल मुझे ये करना है। मैं हर बार नए किरदार निभाने को लेकर उत्साहित रहता हूं।

साकिब को हाल ही में जासूसी थ्रिलर सीरीज क्रैकडाउन में देखा गया था। इसके जरिए अपूर्व लाखिया ने बतौर निर्देशक डेब्यू किया है। सीरीज में श्रीया पिलगांवकर, वालुस्चा डिसूजा, राजेश तैलंग और अंकित भाटिया भी हैं। साकिब अब फिल्म 83 और कॉमेडी कपल में दिखाई देंगे।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके

Leave a Comment