Mount Abu : माउंट आबू पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र

Mount Abu, माउंट आबू। राज्यपाल (Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) मंगलवार को ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए माउंट आबू (Mount Abu) पहुंचे। यहां वह एक सप्ताह राजभवन (Rajbhavan) में प्रवास करेंगे। माउंट आबू पहुंचने पर राज्यपाल का जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाव भरा स्वागत करते हुए अगवानी की।

Rajasthan Governor, Kalraj Mishra, Mount Abu in Rajasthan , Rajbhawan Mount Abu, Governor in Mount Abu, mount abu, brahma kumaris, mount abu temperature, mount abu hotels, brahma kumari, brahmakumaris, mt abu, brahmakumari,राज्यपाल (Governor) ने बाद में अधिकारियों से औपचारिक बातचीत में कोरोना की स्थिति और बचाव के लिए किये जा रहे उपायों के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने कोरोना (CoronaVirus) से बचाव के लिए प्रभावी प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आम जन से भी अपील की है कि मास्क आवश्यक रूप से पहनें, दूरी बनाए रखें तथा स्वच्छता नियमों की पालना करें।

उन्होंने निर्धारित आयु पात्रता के अंतर्गत सभी को वेक्सिनेशन जरूर कराने का भी आह्वान किया।

Rajasthan Governor, Kalraj Mishra, Mount Abu in Rajasthan , Rajbhawan Mount Abu, Governor in Mount Abu, mount abu, brahma kumaris, mount abu temperature, mount abu hotels, brahma kumari, brahmakumaris, mt abu, brahmakumari,राज्यपाल श्री मिश्र दोपहर विमान से आबूरोड हवाई पट्टी (Abu Road Air Stripe) पर पहुंचे। यहां पर विधायक सिरोही संयम लोढ़ा, विधायक पिंडवाड़ा-आबू समाराम गरासिया, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, अध्यक्ष नगरपालिका आबू रोड मगनदान चारण, जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, पुलिस आयुक्त जोस मोहन, सिरोही के जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह ने उनकी अगवानी की।

Leave a Comment