सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर ने लिया चेतक कोर की युद्ध संबधी तैयारियों का जायजा

बीकानेर। सप्त शक्ति कमान (Sapta Shakti Command) के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर (Lieutenant General AS Bhinder, AVSM, VSM, GOC-in-C) ने 24-25 जून 2021 को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (Mahajan Field Firing Ranges ) में चेतक कोर के अधीन फॉर्मेशन के प्रशिक्षण का जायजा लिया।

लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि जनरल ऑफिसर ने फॉर्मेशन की आर्टिलरी और आर्मर्ड रेजीमेंट की लाइव फायरिंग के साथ-साथ उनके हर मौसम में मुकाबला करने की क्षमता का मूल्यांकन भी किया।

Lieutenant General AS Bhinder, Chetak Corps, Mahajan Field Firing Ranges,उन्होने बताया कि इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल ए एस भिंडर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैनिकों के साथ बातचीत की और उत्कृष्ट प्रशिक्षण मानकों और ऑपरेशनल तैयारियों के लिए उनकी सराहना की।

उन्होंने सभी रैंकों को महामारी के बीच अपनी निरंतर कड़ी मेहनत जारी रखने और हर स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहने का निर्देश दिया। इस महामारी से डटकर मुकाबला करने के बावजूद दक्षिण पश्चिमी कमान ने अपना ध्यान ऑपरेशनल तैयारियों पर केंद्रित कर रखा है।

इस दौरान चेतक कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो भी उनके साथ मौजूद थे।

 

Leave a Comment