बीएसएनएल का फाइबर कनेक्शन 349 रुपए में दे रहा अनलिमिटेड इंटरनेट व कालिंग सुविधा

बीकानेर। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने मौजूदा लैंडलाइन उपभोक्ताओं को 349 रूपये में फाइबर कनेक्शन की आकर्षक स्कीम लांच की है।  इसमें उपभोक्ता को अनलिमिटेड इंटरनेट व कालिंग की सुविधा भी मिलेगी।

बीकानेर जोन के महाप्रबंधक एन राम ने बताया की बी एस एन एल के मौजूदा लैंडलाइन ग्राहक ( जिन्होंने ब्रॉडबैंड सुविधा नहीं ले रखी है ) तथा जिनको अपना नंबर बदलने में कोई असुविधा नहीं है, वो डिस्काउंट के साथ भारत फाइबर (bsnl Bharat Fiber Plans) का नया हाई स्पीड प्लान 449 ले सकते है।

उपभोक्ता सेवा केंद्र के उप मंडल अभियंता जितेन्द्र चिनिया ने बताया कि ऐसे सभी उपभोक्ताओं को 6 महीने तक हर महीने 100 रूपये का डिस्काउंट दिया जायेगा जिससे ये प्लान 349 के मासिक किराये में ही उपलब्ध हो जायेगा । इसके लिए उपभोक्ता को अपने लैंडलाइन का बिल फाइबर कनेक्शन एप्लीकेशन (BSNL Fiber) के साथ संलग्न करना होगा ।

साथ ही अगर कोई सरकारी कर्मचारी (Government Employee) है तो उसे 10 प्रतिशत का डिस्काउंट अलग से मिलेगा। इसमें उपभोक्ता को BSNL Bharat Fiber असीमित इन्टरनेट व असीमित कॉल्स की सुविधा मिल सकेगी। 6 महीने बाद ये प्लान फाइबर प्लान 599 में अपडेट हो जायेगा। (BSNL Fiber Plans) कनेक्शन बुक करवाने के लिए उपभोक्ता हेल्प लाइन नंबर 9462368600 पर बुक लिखकर व्हाटसअप्प कर सकते है।

More News: BSNL Bharat Fiber , BSNL Bharat Fiber  plans, BSNL Bharat Fiber  plans rates, BSNL Bharat Fiber  tariff,  bsnl latest plans, BSNL Fiber plans,

Leave a Comment