अजमेर से चंडीगढ़ गरीब रथ और श्रीगंगानगर से तिरुच्चिरापल्ली के लिए हमसफर स्पेशल रेल

अजमेर। (Northern Railway) उत्तर पश्चिमी रेलवे की और से (Chandigarh – Ajmer Garib Rath SF Special ) अजमेर- चंडीगढ़-अजमेर के लिए 6 जुलाई से गरीब रथ स्पेशल और श्रीगंगानगर – तिरुच्चिरापल्ली -श्रीगंगानगर (Tiruchchirappalli – Shri Ganganagar Humsafar Special) के लिए हमसफर स्पेशल 5 जुलाई से रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिमी रेलवे के उप महाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफिटनेंट शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09683 अजमेर- चंडीगढ़-अजमेर (Chandigarh to Ajmer) के लिए 6 जुलाई से गरीब रथ स्पेशल आगामी आदेशों तक अजमेर से प्रत्येक मंगल, शुक्र व रविवार को 17ः55 बजे रवाना होकर अगले दिन 06ः35 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 09684 चंडीगढ़ -अजमेर गरीब रथ स्पेशल रेल सेवा 7 जुलाई 2021 से आगामी आदेशों तक चंडीगढ़ से प्रत्येक सेम, बुध व शनिवार को 19ः45 बजे रवाना होकर अगले दि न 08ः40 बजे अजमेर पहुंचेगी।

Chandigarh Garib Rath SF Special/09683 , 09684/Chandigarh - Ajmer Garib Rath SF Special, Tiruchchirappalli Humsafar Special/02497 Train , Tiruchchirappalli - Shri Ganganagar Humsafar Special/02498, Tiruchchirappalli - Shri Ganganagar train, Humsafar Special, Ajmer Garib Rath SF Special, Chandigarh Garib Rath SF Special, Indian railway, RSRTC, उन्होने बताया कि गाड़ी संख्या श्रीगंगानगर से तिरुच्चिरापल्ली (Tiruchchirappalli – Shri Ganganagar) के लिए हमसफर स्पेशल रेल 5 जुलाई 2021 से आगामी आदेशों तक श्रीगंगानगर से प्रत्येक सोमवार को 13ः25 बजे रवाना होकर बुधवार को 22ः10 बजे तिरुच्चिरापल्ली पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02498, तिरुच्चिरापल्ली -श्रीगंगानगर हमसफर स्पेशल रेल सेवा (Humsafar Special)9 जुलाई 2021 से आगामी आदेशों तक तिरुच्चिरापल्ली से प्रत्येक शुक्रवार को 04ः45बजे रवाना होकर रविवार को 12ः20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

Chandigarh Garib Rath SF Special/09683 , 09684/Chandigarh - Ajmer Garib Rath SF Special, Tiruchchirappalli Humsafar Special/02497 Train , Tiruchchirappalli - Shri Ganganagar Humsafar Special/02498, Tiruchchirappalli - Shri Ganganagar train, Humsafar Special, Ajmer Garib Rath SF Special, Chandigarh Garib Rath SF Special, Indian railway, RSRTC,

More News : Chandigarh Garib Rath SF Special/09683 , 09684/Chandigarh – Ajmer Garib Rath SF Special, Tiruchchirappalli Humsafar Special/02497 Train  , Tiruchchirappalli – Shri Ganganagar Humsafar Special/02498, Tiruchchirappalli – Shri Ganganagar train, Humsafar Special, Ajmer Garib Rath SF Special, Chandigarh Garib Rath SF Special,  Indian railway, RSRTC,

Leave a Comment