होटल में तीन युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालात में मिले 8 युवक

लखनऊ। प्रदेश के मेरठ जिले (Meerut) में रोहटा बाइपास स्थित एक होटल (Hotel) पर पुलिस ने दबिश देकर तीन युवतियों को आठ युवकों के साथ आपत्तिजनक हालात (sex Racket) में पकड़ा है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कंकरखेड़ा पुलिस को इस होटल में देह व्यापार (Sex Racket in Hotel) की लंबे समय से सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर (Lion King Hotel & Coffee Cafe) होटल द लायन किंग पर छापा मारा, जंहा से होटल मैनेजर, युवक व युवतियों सहित 9 जनों को पकड़ा।

पुलिस इन सभी को पकड़कर एएसटीयू पुलिसथाना ले गई। जंहा पर इनसे इस धंधे से जुड़े सभी लोगों की जानकारी खंगाल रही है।sex trade, sex racket busted, up news, latest news, meerut police, htu, nh 58, देह व्यापार, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, यूपी न्यूज, लेटेस्ट न्यूज, महिला अपराध, मेरठ पुलिस, एचटीयू, मेरठ न्यूज, एनएच 58, meerut news,

महिला पुलिसथाना की सीओ रुपाली चौधरी व एसपी क्राइम रामअर्ज के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में होटल से संचालक अक्की त्यागी को पकड़ा है। इसके साथ होटल के कमरों की तलाशी लेने पर 8 युवक व एक युवती को भी पकड़ा है।
पुलिस ने दलाल व होटल मैनेजर से सख्ती से पूछताछ कर रही है।

होटल (Hotel) में पकड़ी गई युवतियों को दलाल के जरिए लाया गया। इसके लिए हयूमन ट्रैफिकिंग पुलिसथाना की टीम भी इनसे पूछताछ कर रही है।

शर्मनाक : धौलपुर जिले में पति ने दोस्तों से कराया पत्नी का रेप, विरोध पर प्राइेवट पार्ट में डाल दी मिर्ची

More News : sex trade, sex racket busted, up news, latest news, meerut police, htu, nh 58, देह व्यापार, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, यूपी न्यूज, लेटेस्ट न्यूज, महिला अपराध, मेरठ पुलिस, एचटीयू, मेरठ न्यूज, एनएच 58, meerut news,