बीकानेर में युवक की चाकू मारकर हत्या

Bikaner News : बीकानेर। शहर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार को आपसी विवाद के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। नया शहर पुलिस थाना ने इसकी पुष्टि की है।

नयाशहर पुलिसथाना के एएसआई अशोक के ने बताया कि रामदेव पार्क (Ramdev Park) के पास स्थित श्मशान भूमि के पास दो युवकों भंवर लाल व विकास में आपसी बोच चाल हो गई और विकास ने भंवर लाल के चाकू मार दिया। जिससे वह मौके ही गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे परिजनों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने भंवरलाल (40) को मृत घोषित कर दिया।

उन्होने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाकर अलग अलग जगहों पर भेजा है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनें को सौंप दिया।

More News : Bikaner News, Murder In Bikaner , Bikaner Police, Bikaner Hindi News, Bikaner today News, Bikaner,