Barabanki Accident : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बस – ट्रक की टक्कर में 18 लोगों की मौत, 19 घायल

Barabanki Accident : बारांबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki ) में राम स्नेही घाट के पास मंलवार देर रात एक ट्रक ने खड़ी बस (Bus -Truck Accident) को टक्कर मार दी, जिसमें 18 जनों की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय अस्पताल (Barabanki Hospital) में भर्ती कराया गया है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी(Narendra Modi), मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यानाथ सहित अनेक नेताओं ने दुःख प्रकट किया है।

बस हरियाणा (Haryana to Bihar) से बिहार जा रही थी। अयोध्या के पास कल्याणी नदी पर बस एक्सल टूटने के चलते खराब हो गई थी। जिसका मरम्मत का काम जारी था। इसी दौरान लखनऊ की और से आ रहे तेज रफतार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अधिकतर सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद राजमार्ग (Highway) पर लंबा जाम लग गया।

()

Barabanki Accident : इनकी हुई शिनाख्त

मृतकों में सुरेश यादव, इंदल महतो, सिकंदर मुखिया, मोनू साहनी, जगदीश साहनी, जय बहादुर साहनी, बैजनाथ राम, बलराम की अभी तक शिनाख्त हो पाई है। बस में सवार अन्य यात्रियों की भी शिनाख्त की जा रही है।

barabanki accident, barabanki News, Bus Truck Accidnet, barabanki accident news, up barabanki accident death toll, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Road Accident,

More News : barabanki accident, barabanki News, Bus Truck Accidnet,  barabanki accident news, up barabanki accident death toll, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Road Accident,