बीकानेर में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ग्रामीण क्षेत्र में सुपुर्द कराए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

बीकानेर। केन्द्रीय राज्य संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ( Arjun Ram Meghwal) ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ होने से ग्रामीणो को लाभ होगा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच यह ऑक्सीजन  कंसन्ट्रेटर (Oxygen Concentrator) आमजन को मददगार साबित होंगे।

Union Minister Arjun Ram Meghwal, Arjun Ram Meghwal, Oxygen Concentrator, Rural Health centers , Union Minister,ग्रामीण क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर 34 ऑक्सीजन  कंसन्ट्रेटर

बीकानेर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सांसद सेवा केन्द्र में उपस्वास्थ्य केन्द्र पर 34 ऑक्सीजन  कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराए। रिन्यूएबल एनर्जी कम्पनी, रिन्यू पावर प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के सहयोग से कोरोना की तीसरी लेहर को मद्देनजर रखते हुये ग्रामीण क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केन्द्र में यह ऑक्सीजन कन्स्ट्रक्टर भिजवाये है।

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उपस्वास्थ्य केन्द्र हेतु ऑक्सीजन  कंसन्ट्रेटर रवाना किये गये।

Union Minister Arjun Ram Meghwal, Arjun Ram Meghwal, Oxygen Concentrator, Rural Health centers , Union Minister,इन स्वास्थ्य केंद्रो को मिले ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

बीकानेर जिले के कालू सीएचसी हेतु 4, गोडू पीएचसी हेतु 2, वैटनरी कॉलेज हेतु 5, स्वरूपदेसर पीएचसी हेतु 1, लालमदेसर पीएचसी हेतु 1, पीएचसी रोजडी हेतु 1, पीएचसी शेरेरा हतु 2, बज्जू पीएचसी हेतु 2, शेखसर पीएचसी हेतु 1 तथा ऊपनी स्वास्थ्य केन्द्र हेतु 2 ऑक्सीजन कन्स्ट्रक्टर मशीने उपलब्ध करवाई गई है।

इस दौरान रिन्यू कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारीगण, भाजपा के वरिष्ठ नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, नगर निगम उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, वेटनरी कॉलेज के डीन आर.के.सिंह, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यकारी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, अशोक बोबरवाल, किशन गोदारा, जिला परिषद सदस्य दोलत सहारण, नरसिंह सेवग, माणकलाल, दीपक गहलोत, हजारी महाराज, आम्बाराम ईणखिया, पुनीत स्वामी, मांगीलाल सरपंच, रोजडी से अंग्रेज सिंह, कुलदीप सिंह, सहीराम सरपंच, राजाराम मेघवाल, उदाराम मेघवाल, सरपंच, गोरधनराम, लक्ष्मण चैहान, साहबराम, प्रकाश मेघवाल, कमल गहलोत, राज कडेला, हरिराम उपाध्याय, इन्द्र राव के साथ बडी संख्या में कार्यकर्ता एवं रिन्यू कम्पनी के अधिकारी उपस्थित रहे।

एसबीआई फाउंडेशन व युवराज सिंह फाउंडेशन के सहयोग से 100 बेड क्षमता कोविड केयर हॉस्पिटल

More News : oxygen concentrator, oxygen concentrator price, Union Minister Arjun Ram Meghwal, Arjun Ram Meghwal, Oxygen Concentrator, Rural Health centers  , Union Minister,