राजस्थान में शिक्षकों व अन्य कार्मिकों के तबादले हुए निरस्त

Teachers transfers : जयपुर। राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा अभी किए गए तबादलों (Teachers transfers) को चुनाव आयोग ( Election Commission) ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए निरस्त (cancelled)  कर दिया है। यह आदेश राज्य के छह जिलों में प्रभावी होंगे। इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग (Education Department) के अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा को पंचायत समिति एवं जिला परिषद के चुनाव 2021 आदर्श आचार संहिता स्कूल शिक्षा विभाग के कार्मिकों के स्थानांतरण को निरस्त करने को निर्देशित किया है।

आयोग ने राज्य के छह जिलों के कार्मिकों (Teachers) के तबादलों को निरस्त कर दिया गया है। जिसमें शिक्षकों के तबादले भी शामिल है।

उन्होने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा किए गए तबादलों में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। इसलिए तबादलों को रद्व कर दिया गया है।

उन्होने बताया कि राजस्थान के जयपुर, दौसा, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर व सिरोही जिलों में यह आदेश प्रभावी रहेगा। इन जिलों में सभी तबादले (Transfer) निरस्त कर दिए गए है।

The Election Commission, Teachers transfers List, Rajasthan Teachers transfers, Education Department Teachers transfers, Rajasthan News,
Teachers transfers cancelled in Rajasthan

इन सभी जिलों से अन्य जिलों में किए गए तबादले, जिलों में किए गए परस्पर तबादले, जिले के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान पर किए गए स्थानांतरण को रद्व कर दिया गया है।

इसके साथ ही आयोग ने चार श्रेणी में आने वाले सभी स्थानातंरण आचार संहित के प्रतिकूल होने से निरस्त किए गए है। उन्होने शिक्षा विभाग से अपेक्षा करते हुए लिखा कि इन छह जिलों में आचार संहिता के प्रभावी रहते (निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक) आयोग की पूर्व अनुमति के बिना ऐसे कोई (Teacher Transfer) स्थानान्तरण नही किये जावें।

More News : Election Commission, Teachers transfers List, Rajasthan Teachers transfers, Education Department Teachers transfers, Rajasthan News,