बाड़मेर में एयरफोर्स का मिग -21 बाइसन क्रेश, पायलट सुरक्षित

IAF MiG-21 Bison : बाड़मेर। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का मिग -21 फाइटर (IAF MiG-21 Bison) जेट प्रशिक्षण के दौरान नियमित अभ्यास के दौरान जिले के भूरटिया में बुधवार सांय क्रेश हो गया। मिग -21 क्रेश से पहले पायलट ने सीट इजेक्ट कर लिया था। पायलट करीब एक किलोमीटर दूर पाना गांव के पास सुरक्षित मिला है।

एयरफोर्स ने मिग -21 बाइसन (fighter aircraft) के क्रेश होने की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी कर दिए है।

भारतीय वायुसेना (IAF) से मिली जानकारी अनुसार मिग -21 बाइसन फाइटर जेट (IAF MiG-21 Bison) अभ्यास के दौरान नियमित उड़़ान पर था। मिग -21 बाइसन में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके चलते वह टेक ऑफ के बाद ही एक झोंपड़ी के ऊपर गिर गया। जिससे झोंपड़ी में आग लग गई।

इस दौरान झोंपड़ी में कोई नही था इसलिए कोई नुकसान नही हुआ। हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर मौका मुआयना किया।

बाड़मेर जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि इस हादसे के बाद मिग -21 बाइसन का मलबा करीब एक किलोमीटर के दायरे में फैल गया। मिग -21 बाइसन (IAF MiG-21 Bison) के पायलट (Pilot) को भी अस्पताल में भर्ती कराया है।

एयरफोर्स (Airforce) ने मिग -21 बाइसन के ब्लैक बॉक्स को अपने कब्जे में ले लिया है।

इससे पहले राजस्थान के ही सूरतगढ़ (Suratgarh) में मिग क्रेश (IAF MiG-21 Bison) हो गया था।

 

More News : IAF,  mig 21, mig 21 bison iaf, mig 29, aircraft, mig, fighter, mig 21 bison, fighter jet, join indian army,