राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 13 सितंबर से

RPSC : जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा उपनिरीक्षक /प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा -2021(Rajasthan police SI Exam -2021)  के लिए परीक्षा 13 सितंबर 2021 से 15 सितंबर तक होगी।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सचिव शुभम चौधरी के अनुसार उपनिरीक्षक /प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा -2021 (Rajasthan police SI Exam -2021) 13 सितंबर 2021 से 15 सितंबर तक दो पारियों में आयोजित होगी। इसके लिए समय सुबह 10 बजे सेद दोपहर 12 बजे व अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे के बीच रखा गया है।

उन्होने बताया कि राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा पाली एंव राजसमंद जिला मुख्यालयों पर (Rajasthan police SI Exam -2021) सपंन्न होगी।

RPSC सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि उपनिरीक्षक /प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा -2021 (Rajasthan police SI Exam -2021) के लिए प्रवेश पत्र भी राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर Rajasthan police SI exam admit card अपलोड कर दिए गए है।

वेबसाइट से परीक्षार्थी इसको डाउनलोड (RPSC Rajasthan police SI exam admit card ) कर सकते है।

RPSC , RPSC Rajasthan Police SI Admit Card, Rajasthan Police, SI exam, SI exam 2021, The Rajasthan Public Service Commission (RPSC), Rajasthan Police Sub-Inspector (SI) , Platoon Commander (PC),
RPSC Rajasthan police SI exam will be held from 13 to 15 September

कोविड संक्रमितों के लिए होगी अलग व्यवस्था

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) इस बार उपनिरीक्षक /प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा -2021 (Rajasthan police SI Exam -2021) में कोविड-19 संक्रमित अभ्यार्थियां के लिए अलग से परीक्षा (SI Exam 2021 Rajasthan) लेने की तैयारी कर रहा है।

जिसके लिए 12 सितंबर 2021 को सांय 4 बजे तक राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को ईमेल पर वांछित आवश्यक चिकित्सा प्रमाण के साथ दस्तावेज भेजकर सूचित करना होगा।

 

More Exam : rpsc, RPSC Rajasthan police SI exam admit card ,  rpsc.rajasthan.gov.in, SI exam admit card Download,  RPSC , RPSC Rajasthan Police SI Admit Card, Rajasthan Police, Rajasthan police SI exam , SI exam, SI exam 2021, The Rajasthan Public Service Commission (RPSC), Rajasthan Police Sub-Inspector (SI) , Platoon Commander (PC),