बीकानेर में उप नेता प्रतिपक्ष राठौड़ का शेखावत के निवास पर हुआ स्वागत

बीकानेर। राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री (Rajendra Rathore ) राजेंद्र राठौड़ दो दिवसीय बीकानेर (Bikaner) प्रवास के दौरान सोमवार को भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत के निवास पर पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और शेखावत के परिजनों ने राठौड़ का (Welcome) स्वागत किया ।

राठौड़ का साफा पहनाकर स्वागत

क्षत्रिय सभा के पूर्व अध्यक्ष बजरंग सिंह रॉयल ने राठौड़ का साफा पहनाकर स्वागत किया वही उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने राठौड़ को शॉल एवं मालाएं भेंट की । सुरेंद्रसिंह शेखावत ने स्वामी अड़गड़ानंद कृत यथार्थ गीता की प्रति राठौड़ को भेंट की । इस दौरान नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई और भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत राठौड़ के साथ रहे ।

Bikaner, Deputy Leader of Opposition Rajendra Rathod, Rajendra Rathore, Shekhawat's residence in Bikaner, Bikaner News, BJP Biknaer,
Deputy Leader of Opposition Rajendra Rathore welcomed at Shekhawat’s residence in Bikaner

ये रहे उपस्थित

डॉ. अशोक भाटी ने बताया कि शिक्षाविद किशोरसिंह राजपुरोहित , प्रोफेसर बजरंग सिंह, भँवर पुरोहित , हनुमान बिश्नोई , श्रीकिशन नाथ सिद्ध , हिमांशु शर्मा , राजेश रावत ,मनमोहन अग्रवाल, राधेश्याम राठी ,मोहन गोदारा, गोरधन कूकना, मोहन पिलानिया , मनोज मीना, सरदार मनजीत सिंह , भँवर जांगिड़ , मेघराज सोनी , तौफीक अहमद, निमेष सुथार , एडवोकेट सरजीत, एडवोकेट विक्रम सिंह , कुंदन सिंह, देवी सिंह , चंदुराम गोदारा, इंद्र सिंह राठौड़, वैध रामचंद्र सिंह , किशन सिंह , विष्णु साध , रफीक गीगासर , जयकिशन रामावत , सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजनों ने राठौड़ का स्वागत किया ।

इस दौरान राठौड़ ने स्थानीय मुद्दों पर फीडबैक भी लिया।