बीकानेर में 4.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

Earthquake in Bikaner : बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में रविवार सांय 6ः56 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता वाले भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॅार सिस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि की है।

इस भूकंप का केंद्र बीकानेर (Bikaner) से 381 किलोमीटर उतर पश्चिम में में था।

earthquake now, earthquake today, earthquake near me, Earthquake,Earthquake India,Earthquake today,Earthquake in Bikaner
Earthquake in Bikaner

भूंकप से बीकानेर जिले में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नही हुआ है। रविवार का दिन होने के कारण अधिकतर लोगों को इस भूकंप का पता ही नही लगा।

Earthquake in Bikaner 2021 : जुलाई 2021 माह में भी दो दिन लगातार भूकंप के झटके

इससे पहले जुलाई 2021 माह में भी दो दिन लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई थी।

भूकंप आने पर क्या करें

  • जब भी भूंकप की स्थिति आए तो आप अपने घर पर है तो फर्श पर बैठने की कोशिश करें।
  • घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक ले।
  • भूकंप आने पर घर के अंदर ही रहे और जब तक झटके रुके नही तब तक बाहर नही निकलें।
  • भूकंप आने पर घर में या आफिर में सभी बिजली के स्विच को ऑफ कर दे।