राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में सेना भर्ती रैली कराने की मांग

राजसमंद। सांसद (MP) दीया कुमारी (Diya Kumari) ने केंद्रीय रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात कर राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में (army recruitment rally) सेना भर्ती रैली करवाने की मांग की है।

इस दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि क्षेत्र में युवाओं का सेना के प्रति काफी रुझान है और साथ ही बहुत सारे पूर्व सैनिक परिवार भी इस क्षेत्र में निवास करते हैं।

वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही औपचारिकताएं पूर्ण कर भर्ती रैली (army recruitment rally) की घोषणा की जाएगी।

उन्होने कहा कि देश में भाजपा सरकार युवाओं को देश सेवा के लिए हर अवसर प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।”

Diya Kumari, MP Diya Kumari, defence minister, Rajnath Singh, army recruitment, army recruitment rally in Rajsamand , Rajsamand News, Rajsamand Hindi News, Jobs in Defence, Amit Shah, Home Minister, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित पुस्तक कैमल विद ए जापी की प्रति भेंट की तथा हाल ही में संपन्न हुए 4 राज्यों के चुनाव में भाजपा की जीत के लिए बधाई दी।

Diya Kumari, MP Diya Kumari, defence minister, Rajnath Singh, army recruitment, army recruitment rally in Rajsamand , Rajsamand News, Rajsamand Hindi News, Jobs in Defence, Amit Shah, Home Minister, भेंट के दौरान राजस्थान में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के बारे में भी केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया।

Tags : Diya Kumari, MP Diya Kumari, defence minister, Rajnath Singh, army recruitment, army recruitment rally in Rajsamand ,