केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रयास से अनूपगढ़ में होगा रेल सेवाओं का विस्तार

भठिंडा रेलगाड़ी शीघ्र होगी शुरु

केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रेल राज्य मंत्री दानवे से की मुलाकात

बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के (Anupgarh to Bathinda Train) अनूपगढ़ से भठिंडा रेलगाड़ी शीघ्र पुनः शुरु होने जा रही है। इसके लिए (Union Minister of State Arjun Ram Meghwal) केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल प्रयासरत थे। उन्होने रेल भवन में केन्द्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दादाराव दानवे से अनूपगढ़ में रेल सेवाओं के विस्तार के लिए बातचीत कर ज्ञापन भी दिया।

Anupgarh to Bathinda train, Bathinda to Anupgarh Train, Union Minister of State Arjun Ram Meghwal, Arjun Ram Meghwal,
Railway services will be expanded in Anupgarh with the efforts of Union Minister of State Arjun Ram Meghwal

केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मेघवाल ने बताया कि रेल राज्य मंत्री से भठिंडा से अनूपगढ़ व वापिस अनूपगढ़ से भठिंडा रेलगाड़ी संख्या 04771/04772 को, पुनः प्रारंभ करने की मांग की। जिसे कोविड काल में बंद कर दिया गया था, ज्ञातव्य है कि इस गाड़ी का उद्घाटन तत्कालीन रेल राज्य मंत्री स्व. सुरेश अंगड़ी के साथ अर्जुन राम मेघवाल ने ही किया था। रेल राज्य मंत्री दानवे ने इसे पुनः शीघ्र ही प्रारंभ करने का आश्वासन दिया।

Anupgarh to Bathinda train, Bathinda to Anupgarh Train, Union Minister of State Arjun Ram Meghwal, Arjun Ram Meghwal,
Railway services will be expanded in Anupgarh with the efforts of Union Minister of State Arjun Ram Meghwal

इन गाडियों का अनूगपढ़ तक होगा सफर

उन्होने बताया कि रेल राज्य मंत्री से गाड़ी सं. 14085/14086, जो तिलकब्रिज से सिरसा तक चलती है, का विस्तार वाया भटिंडा से अनूपगढ़ तक करने का अनुरोध किया। इसी के साथ ही गाड़ी सं. 04373/04374, जो कि देहदादून से सहारनपुर के मध्य चलती है, का भी विस्तार अनूपगढ़ तक करने का निवेदन किया।

रेल राज्य मंत्री दानवे द्वारा इन दोनों ही गाड़ियों के शीघ्र ही अनूपगढ़ तक विस्तार का आश्वासन दिया। रेल राज्य मंत्री दानवे द्वारा बैठक के दौरान ही संबंधित अधिकारियों को बुलाकर बैठक में सम्मिलित किया एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

अनूपगढ़ -बीकानेर रेल सेवा का भी होगा आगाज

रेल राज्य मंत्री दानवे से बैठक के दौरान ही अर्जुन राम मेघवाल ने बहुप्रतिक्षित अनूपगढ़ से बीकानेर को रेलवे लाईन जोड़ने से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। रेल राज्य मंत्री ने इस कार्य हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया।

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रेल राज्य मंत्री के साथ बैठक बहुत ही सकारात्मक बताते हुए कहा कि शीघ्र ही अनूपगढ़ क्षेत्र में रेल सेवाओं का विस्तार सुनिश्चित किया जाएगा।

मेघवाल ने कहा कि वह संपूर्ण बीकानेर क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं और अनूपगढ़ वासियों को शीघ्र ही रेल सेवाओं के विस्तार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Tags : Anupgarh to Bathinda train, Bathinda to Anupgarh Train, Union Minister of State,  Arjun Ram Meghwal, Arjun Ram Meghwal,