बीकानेर : बीएसएफ ने भारत —पाक सीमा पर पकड़ा संदिग्ध नागरिक

—दलीप नोखवाल

Suspected arrested near Indo Pak Border in Bikaner Range : बीकानेर। बीकानेर जिले से लगती भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा (Indo-Pak Border) पर मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 127 वीं बटालियन के जवानों ने भारतीय सीमा में घुसे एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद उसे श्रीगंगानगर जिले के रावला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

रावला पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार सीमा सुरक्षा के अधिकारियों ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि भारत —पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा की और नेमीचंद सीमा चौकी के पास पाकिस्तान से आ रहे नागरिक को जवानों ने देखा तो उसे ललकारा गया। जिसके बाद वह तारबंदी के पास आकर रुक गया। जिसे बाद में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ लिया।

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए नागरिक ने अपना नाम अश्फाक पुत्र स्व. गुलाम मोहम्मद 32 निवासी गांव छावनी ख्वाजा सलाम, तहसील बलवाल, जिला सरगोडा, पाकिस्तान बताया। उसके पास से 390 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा भी मिली है।

पूछताछ के बाद उसे रावला पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़े गए पाक ना​गरिक को पूछताछ के लिए श्रीगंगानगर भेज दिया गया है।

Tags : BSF, India-pakistan international border,