राजस्थान : सभी संग्रहालयों व स्मारकों पर 15 अगस्त तक फ्री एंट्री

जयपुर। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग विभाग ने ‘‘ आजादी के अमृत महोत्सव ’’ (Azadi ka amrit mahotsav) के दौरान राजस्थान (Rajasthan) के सभी (Monuments) राजकीय संग्रहालयों एवं संरक्षित स्मारकों में देशी-विदेशी पर्यटकों (Tourist) का प्रवेश निःशुल्क किया है।

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग विभाग, राजस्थान के निदेशक डा.महेंद्र खड़गावत ने बताया कि ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’पूरे देशभर में मनाया जा रहा है। इस दौरान विभाग ने प्रदेश के सभी राजकीय संग्रहालय व सरंक्षित स्मारकों में 13 से 15 अगस्त तक देशी विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Azadi ka amrit mahotsav, monuments, free entry, Azadi ka amrit mahotsav In Rajasthan, Rajasthan, Archaeological Survey of India, Central Government, National News In Hindi, India News In Hindi, monuments in Rajasthan, Dr. Mahendra Khadgawat, Rajasthan state Archives,
Rajasthan : free entry to all monuments under Azadi ka amrit mahotsav

उन्होने बताया कि इस दौरान सभी संग्रहालयों एवं सरंक्षित स्मारकों को पर्यटकों के लिए खुला रखा जाएगा और पूरी साफ -सफाई का भी विशेष ध्यान रखने के लिए विभाग के सभी कार्मिकों को निर्देशित किया गया है।

15 अगस्त तक रहेगी एंट्री फ्री

निदेशक डा.महेंद्र खड़गावत ने बताया कि ”आजादी का अमृत महोत्सव ” को यादगार बनाने के लिए अब पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग विभाग, राजस्थान ने सभी स्मारक और संग्राहालयों में एंट्री फ्री कर दी है। अब इन स्थानों पर टिकट खरदने की जरुरत नही होगी।

आजादी का अमृत महोत्सव

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ”आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है।

राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’

Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tgas :  Azadi ka amrit mahotsav, monuments, free entry, Azadi ka amrit mahotsav In Rajasthan,