Sonali Phogat Dies : मुंबई। भारतीय जनता पार्टी की नेता ‘बिग बाॅस’फेम (Sonali Phogat) सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से गोवा (Goa) में निधन हो गया। सोनाली फोगाट के निधन की पुष्टि गोवा डीजी ने की है।
पुलिस के अनुसार सोनाली अपने स्टाफ के साथ गोवा गई थी, जहां उन्हे हार्ट अटैक आ गया था। सोनाली फोगाट 42 वर्ष की थी। इनके 15 वर्ष की एक बेटी है।
डीजी के अनुसार गोवा नार्थ के (ST Hospital, Goa) एसटी अस्पताल से पुलिस को इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस (Goa Police) ने सारी जानकारी जुटाई।

Sonali Phogat Social Media Star : सोशल मीडिया में बेहद लोकप्रिय
सोनाली फोगाट सोशल मीडिया टिक टाॅक स्टार (TikTok) पर बेहद लोकप्रिय थी। उनके पोस्ट पर चाहने वालों का बेहद प्यार बरसता था। पोस्ट चाहे डांस की हो या किसी मुद्दे पर।
Sonali Phogat Big Boss -14 : बिग बाॅस सीजन -14 में लहराया परचम
सोनाली फोगाट ने बिग बाॅस सीजन-14 में बतौर प्रतिभागी भाग लिया था। इस शो में भी सोनाली को बहुत प्यार मिला था।
Sonali Phogat Political Carrier : सोनाली ने हरियाणा से लड़ा था विधानसभा चुनाव
सोनाली फोगाट ने हरियाणा की आदमपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में वे हार गई थी।
https://www.instagram.com/p/ChZtvs3B6UJ/?utm_source=ig_web_copy_link
उन्होने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर कर बताया था कि ‘‘कुलदीप बिशनोई जी ने मेरे फार्म हाउस पर आकर शिष्टाचार मुलाकात की है ’’।
https://www.instagram.com/p/ChkWs_EBZhR/
Sonali Phogat : सोनाली फोगाट टिकटाॅक स्टार, ‘बिग बाॅस’फेम से लेकर राजनीति तक का सफर
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Sonali Phogat,