उदयपुर में मुख्यमंत्री ने सेवाश्रम और कुम्हारों का भट्टा फ्लाईओवर का किया लोकार्पण

उदयपुर। मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने उदयपुर को बड़ी सौगात देते हुए शहर के व्यस्ततम मार्ग पर दो फ्लाईओवर (Flyover) का गुरुवार को लोकार्पण किया। दोनों फ्लाईओवर संचालित होने से आस-पास के क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम होगा तथा शहरवासियों को आने-जाने में सुविधा होगी।

लोकार्पण के दौरान वहां उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री का परंपरागत ढंग से स्वागत किया एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए उनका धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर (Udaipur) में 19.55 करोड़ रुपये की लागत से सेवाश्रम फ्लाईओवर तथा 19.86 करोड़ रुपये की लागत से कुम्हारों का भट्टा फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Udaipur Latest News, Udaipur today News, Ashok Gehlot, Rajasthan CM,Udaipur, CM Ashok Gehlot, Kumahron Ka Bhatta, Sevashram Flyover,
CM Ashok Gehlot inaugurated flyover In Udaipur

ये रहे उपस्थित

इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, विधायक वल्लभनगर प्रीति शक्तावत, विधायक धरियावद नगराज मीणा, बीसुका सदस्य लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, नगर निगम महापौर जी एस टांक, जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि,उच्चाधिकारी एवं जन समूह उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें : 2023 में 162 सर्वार्थ सिद्धि योग, 143 रवि योग और 33 अमृत सिद्धि योग का बनेगा संयोग, जानें क्यों खास है यह साल

Tags : Ashok Gehlot, Udaipur,