The Kerala Story Box : ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल

मुंबई। ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) इन दिनों विवादों के बीच (Box Office Collection) बड़ा कलेक्शन कर रही है। ‘द केरला स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही विवादों के घेरे में आ गई थी। जिस पर इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

‘द केरला स्टोरी’ को 5 मई 2023 को रिलीज कर दिया गया। रिलीज के साथ ही फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हर दिन कमाई के मामले में ‘द केरला स्टोरी’ नया रिकार्ड बनाती जा रही है।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

The Kerala Story Box Office Collection : ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस

निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है।

The Kerala Story : ‘द केरला स्टोरी’ एक नजर

‘द केरला स्टोरी’ तीन लड़कियों की कहानी है। इस फिल्म में उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसके बाद वे आतंकवादी संगठन में शामिल हो जाती है। ‘द केरला स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कुछ संगठनों की और से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसको बाद में कोर्ट ने खारिज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें-VegaMovies : वेगा मूवीज से डाउनलोड करें हिंदी, तमिल सहित अन्य मूवी एचडी प्रिंट फ्री

The Kerala Story Star Cast : ‘द केरला स्टोरी’ स्टार कास्ट

‘द केरला स्टोरी’ फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्वी इडनानी, सोनिया बलानी मुख्य भूमिका में है।

यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app

Tags : The Kerala Story BOx Collection, The Kerala Story,