खेल शिविरों के माध्यम से पारंपरिक एवं ग्रामीण खेलो के विकास को भी मिले बढ़ावा – राज्यपाल

जयपुर। राज्यपाल (Governot) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra ) ने कहा है कि खेल (Sports) शिविरों के माध्यम से पारंपरिक एवं ग्रामीण खेलो के विकास पर भी बल दिया जाना चाहिए। प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के रूप में ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए महती प्रयास किए जा रहे हैं।

राज्यपाल श्री मिश्र (Mount Abu) माउंट आबू स्थित पोलो ग्राउंड (Polo Ground) में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित 63 वें केंद्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Governor, Kalraj Mishra, development, traditional, rural sports, Mount Abu,
The development of traditional and rural sports should also be encouraged through sports camps – Governor

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम जैसे कार्यों की सराहना

उन्होंने खिलाड़ियों एवं कोच के प्रोत्साहन के लिए स्पोर्ट्स पर्सन पेंशन योजना, खेलों के लिए अलग से स्टेट इंस्टिट्यूट की स्थापना, प्रत्येक ब्लॉक में चरणबद्ध रूप से मेजर ध्यानचंद स्टेडियम जैसे कार्यों की सराहना भी की।

राज्य में आदिवासी क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं के प्रशिक्षण एवं उन्हें आधुनिक खेल सुविधाएं प्रदान करने के लिए अलग से योजना बनाकर प्रभावी रूप में कार्य किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

Governor, Kalraj Mishra, development, traditional, rural sports, Mount Abu,
The development of traditional and rural sports should also be encouraged through sports camps – Governor

उन्होंने कहा कि खेलकूद से युवाओं का शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि उनमें टीम भावना, धैर्य, अनुशासन जैसे गुणों का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति में युवाओं को अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रशिक्षित कर उनके सर्वांगीण विकास पर बल दिया गया है ।

चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने राज्यपाल श्री मिश्र सहित उपस्थित अतिथियों के समक्ष अपने खेल कौशल का प्रदर्शन भी किया।

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि सरकार के प्रयासों से प्रदेश में खेलों के विकास के लिए अनुकूल माहौल बना है। उन्होंने कहा कि माउंट आबू पोलो ग्राउंड खेल मैदान के विकास के राज्य सरकार की ओर से 18 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

Governor, Kalraj Mishra, development, traditional, rural sports, Mount Abu,
The development of traditional and rural sports should also be encouraged through sports camps – Governor

श्री लोढ़ा ने ग्यारह वर्ष के अंतराल पर राज्यपाल द्वारा माउंट आबू में केन्द्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर में आकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनका आभार प्रकट किया। मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

गत 23 मई से शुरू हुए इस आवासीय खेल शिविर में करीब तीन सौ खिलाड़ियों को बास्केट बॉल, हैंड बॉल, तीरंदाजी, बॉक्सिंग और क्रिकेट खेलों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Governor, Kalraj Mishra, development, traditional, rural sports, Mount Abu,
The development of traditional and rural sports should also be encouraged through sports camps – Governor

इस अवसर पर सिरोही जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल, राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंदराम जायसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी.शुभमंगला, माउंट आबू के उपखंड अधिकारी सिद्धार्थ पलानिचामी एस. सहित राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अधिकारी, खेल प्रशिक्षक, कर्मचारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Governor, Kalraj Mishra, development, traditional, rural sports, Mount Abu,

 

Leave a Comment