वरूण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल का ट्रेलर हुआ रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता वरूण धवन (Varun Dhawan) और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) की आने वाली फिल्म (Bawaal) बवाल का ट्रेलर दुबई (Dubai) में रिलीज हो गया है। इसकी जानकारी फिल्म के अभिनेता ने दी है।

Varun dhawan, Janhvi Kapoor ,Varun,Amazon Prime video india,prime video,nitesh tiwari,nisha, Bawaal trailer, Bawaal trailer Video, Bawaal hd Movie, Bawaal movie, Bawaal Film,
Bawaal Movie : Varun Dhawan and Janhvi Kapoor Film Bawaal trailer release

नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘बवाल’ के ट्रेलर की शुरुआत बुलेट पर आते अज्जू भैया (वरुण धवन) से होती है। अज्जू स्कूल में हिस्ट्री टीचर है। आगे कहानी अज्जू और निशा (जान्हवी कपूर) की दोस्ती और फिर प्रेम कहानी की ओर बढ़ती है।

कहानी में मोड़ तब आता है जब अज्जू और निशा शादी कर लेते हैं और यूरोप पहुंचते हैं। इस कहानी में दर्शकों को प्यार, नोकझोंक और हर इंसान के अंदर की वॉर देखने को मिलेगी।

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस का एक ही मतलब लूट की दुकान, झूठ का बाजार

Tags : Varun dhawan, Janhvi Kapoor , Bawaal trailer , 

Leave a Comment