पुर्नजन्म के फल से ही कथा सुनने का अवसर मिलता है : विधायक सिद्धि कुमारी

बीकानेर। विधायक सिद्वि कुमारी (Siddhi kumari) ने कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण (Shrimad Bhagwat Puran) जैसे पवित्र कथा को सुनने का अवसर तो पुर्नजन्म के फल से ही मिलता है। इसलिए हमेशा अपने कर्म करते रहे, फल की चिंता ना करे और मानव सेवा के कार्य में लगे रहे। विधायक राणीसर बास में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में भाग लेकर बातचीत कर रही थी।

Shrimad Bhagwat Puran, Bikaner, Siddhi kumari
Shrimad Bhagwat Puran in Bikaner

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

शाल श्रीफल भेंट कर लिया आर्शीवाद

श्रीमद् भागवत कथा में भाग लेकर विधायक सिद्वि कुमारी ने पूजा कर कथावाचक पंडित शास्त्री कमल महाराज को शाल और श्रीफल भेंट कर आर्शीवाद लिया।

कथा श्रवण मंत पार्षद अनूप गहलोत सहित मूलचंद तवर,महावीर भाटी, रामेश्वरदयाल गहलोत, प्रतापसिंह,अजय स्वामी,रूपचंद साँखला , शिव सोलंकी,ओम प्रकाश सांखला, इंदिरा सोलंकी, कंचन राजपुरोहित भंवरी मारोठिया, रितु तवर, इंदिरा सोलंकी ,नीलू भाटी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Shrimad Bhagwat Puran, Bikaner, Siddhi kumari

Leave a Comment