जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त होने की चौथी वर्षगांठ पर महबूबा मुफ्ती समेत कई नेता नजरबंद

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में अनुच्छेद 370 निरस्त (Article 370) होने की चौथी वर्षगांठ (Anniversary of article 370) पर शनिवार को महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं को नजरबंद किए गए है।

Anniversary of article 370 : चौथी वर्षगांठ पर नजरबंद

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को अनुच्छेद 370 निरस्त होने की चौथी वर्षगांठ पर नजरबंद कर दिया गया है।

पीडीपी ही नहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने भी दावा किया कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने का विरोध करने वाले दलों की ओर से आयोजित मुख्यधारा की लोकतांत्रिक गतिविधियों पर ‘शिकंजा कसने’ के तहत उनके कार्यालय को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

मुफ्ती ने ट्विटर पर कहा कि उनकी नजरबंदी आधी रात की कार्रवाई के बाद हुई है, जहां उनकी पार्टी के कई लोगों को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया।

मुफ्ती ने कहा, “ शनिवार को मुझे अन्य वरिष्ठ पीडीपी नेताओं के साथ घर में नजरबंद कर दिया गया है। यह आधी रात की कार्रवाई के बाद हुआ है, जब मेरी पार्टी के कई सदस्यों को थानों में अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था। स्थिति सामान्य होने के बारे में उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार के झूठे दावे उनके इस रुख से उजागर हो गये हैं। ”

मुफ्ती ने कहा, “ एक तरफ पूरे श्रीनगर में कश्मीरियों से अनुच्छेद 370 के अवैध निरस्तीकरण का जश्न मनाने का आह्वान करने वाले विशाल होर्डिंग्स लगाए गए हैं। वहीं, लोगों की वास्तविक भावना का गला घोंटने के लिए क्रूर बल का प्रयोग किया जा रहा है। आशा है कि उच्चतम न्यायालय ऐसे समय में इन घटनाक्रमों पर संज्ञान लेगा जब अनुच्छेद 370 पर सुनवाई हो रही है। ”

पीडीपी ने शुक्रवार को कहा कि श्रीनगर प्रशासन ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने की चौथी वर्षगांठ पर पार्टी को कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय सील

पीडीपी प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय सील कर दिया गया, वहीं एनसी ने भी दावा किया कि श्रीनगर में उसका कार्यालय सील कर दिया गया है।

नेकां प्रवक्ता ने कहा, “ पांच अगस्त 2019 का विरोध करने वाले दलों की ओर से आयोजित मुख्यधारा की लोकतांत्रिक गतिविधियों पर रोक को ध्यान में रखते हुए, पार्टी कार्यालय को पुलिस ने सील कर दिया है। किसी को भी कार्यालय के अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। ये कदम प्रशासन की घबराहट को दर्शाते हैं और पिछले चार वर्षों में बड़े सुधारों के उनके दावों को खोखला साबित करता है। ”

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 हटने की चौथी वर्षगांठ मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी श्रीनगर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

यह भी पढ़ें : SBI Mudra Loan : एसबीआई बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का मुद्रा लोन, ऐसे करें आवेदन

Tags : Anniversary of article 370, Peoples Democratic Party, Mehbooba Mufti, Article 370,PDP leaders,

Leave a Comment