बजाज फाइनेंस के पास जमा राशि का आंकड़ा 50,000 करोड़ रुपये के पार

मुंबई। गैर बैंकिंग वित्तीय करोबार क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में शामिल ( Bajaj Finance) बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बजाज फाइनेंस)ने सावधि जमा खातों में (Fixed Deposit) कुल जमा राशि का आंकड़ा 50,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर लिया है। इसकी जानकारी कंपनी ने सोमवार को दी।

बजाज फिनसर्व ग्रुप की इस कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसके साथ जुड़े जमाकर्ताओं की संख्या पांच लाख है और हर जमाकर्ता ने औसतन 2.87 सावधि जामाएं कर रखी हैं। इस तरह उसके पास सावधि जमाओं के 14 लाख पोर्टफोलियो हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बजाज फाइनेंस को अपने दीर्घावधि उधार कार्यक्रम के लिए क्रिसिल, इकरा, केयर और इंडिया रेटिंग्स से सबसे उच्च स्तर की क्रेडिट रेटिंग-एएए/स्टेबल (स्थिर) तथा अल्पकालिक उधारी कार्यक्रम के लिए ए1 प्लस रेटिंग और सावधि जमा कार्यक्रम के लिए एएएस स्टेबल (स्थिर) श्रेणी की रेटिंग मिली है।

बजाज फाइनेंस के अधिशासी उपाध्यक्ष ( सावधि जमा एवं निवेश) सचिन सिक्का ने कहा, ‘‘हमने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर दीर्घकालिक बचत समाधान पेश करने पर ध्यान केंद्रित किया है। हमारा फिक्स्ड डिपॉजिट (सावधि जमा) पोर्टफोलियो पिछले दो वर्ष में दो गुना हो गया है।”

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : Bajaj Finance, Bajaj Finance Fixed Deposit, Finance, Fixed Deposit,