संसद भवन में सभापति का मजाक संविधान का अपमान : सीपी जोशी

नई दिल्ली। बीजेपी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने संसद परिसर में किसान पुत्र, राजस्थान के गौरव, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा मिमिक्री कर उपहास उड़ाने और विपक्षी पार्टियों के सांसदों द्वारा इस परिहास में सम्मिलित होने तथा वीडियो बनाने पर कहा कि यह अपमान उपराष्ट्रपति का नहीं वरन भारत के संविधान और संवैधानिक व्यवस्था का है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा राजस्थान के गौरव का अपमान करने का वीडियो बना कर मजाक उड़ाना उनकी अपरिपक्वता को साबित करता है।

उन्होने कहा कि अगर किसी सांसद को लोकसभा या राज्यसभा के सभापति के निर्णय से किसी प्रकार का ऐतराज है तो इसकी एक माकूल व्यवस्था है। आप उस व्यवस्था के आधार पर अपनी बात सदन में रख सकते हैं, लेकिन आज जो विपक्षी पार्टियों के सांसदों द्वारा संसद भवन में यह कृत्य किया गया है, इसकी जितनी आलोचना की जाए वह कम होगी।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने थडी पर बनाई चाय, सोशल मीडिया पर हो गई वायरल

Tags : CP Joshi, Parliament House, Parliament House News, Constitution,Vice President,