एएमपीएल – 2024 महाकुंभ के आगाज के साथ हुए चार रोमांचक मुकाबले

जयपुर। अग्रवाल वैश्य जागरूक मंडल समिति देवी नगर के तत्वाधान में अग्र महिला क्रिकेट प्रतियोगिता (एएमपीएल) के सातवें संस्करण का शुभारंभ रविवार 31 दिसंबर, हिट विकेट क्रिकेट ग्राउंड, दादू दयाल नगर, कल्याणपुरा, जयपुर में मुख्य अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा प्रातः 8ः30 बजे किया गया।

आयोजन सचिव, भगवान दास मंगल ने बताया कि इस महाकुंभ के पहले दिन खले गए चार मैचौ में पहला मैच देवी नगर रॉयल्स वर्सेस बापू नगर सपार्केल के बीच खेला गया जिसमें सपार्केल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और अपने निर्धारीत 10 ओवर में 5 विकेट खो कर 75 रन बनाए। जिसे रॉयल्स ने 2 विकेट खो कर बना लिए।

AMPL, AMPL Match in Jaipur,
AMPL matches in Jaipur

मैच की प्लेयर ऑफ द मैच रहीं राज जी जिन्होने 24 गेंदों में 30 रन बनाए और 1 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिया। दूसरा मैच सुभाष नगर सनराइर्जस वर्सेस निर्माण नगर थंडरस्ट्रिर्कस के बीच खेला गया। सनराइर्जस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करी और 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए जिसके जवाब में थंडरस्ट्रिर्कस 9 विकेट खोकर 49 रन ही बना पाये। और सनराइर्जस ने 39 रन से मैच जीत लिया। मैच की प्लेयर ऑफ द मैच अनामिका रही जिन्होने 18 गेंदों में 6 रन देकर 2 विकेट लिए।

तीसरा मैच देवी नगर रॉयल्स वर्सेस मानसरोवर क्वींस के बीच खेला गया। क्वीन्स ने टॉस हारकर 10 ओवर में 4 विकेट गवा कर 90 रन बनाए। जवाब में रॉयल्स अपने निर्धारित ओवरों में 72 रन ही बना सकी। प्लेयर ऑफ द मैच सलोनी रही जिन्होने मैच में 6 रन देकर 2 विकेट लिए।

चौथा मैच टोंक रोड र्स्टास वर्सेस अग्रवाल फार्म ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। र्स्टास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 86 रन का र्टगेट ब्लास्टर्स को दिया। जो ब्लास्टर्स अपने निर्धारित ओवरों में नहीं बना सके। इस मैच की प्लेयर ऑफ द मैच रुचि रही जिन्होंने मात्र 38 गेंद पर 3 चॉको की मदद से 53 रन बनाए।

अब वंदे भारत ट्रेन से करें माता वैष्णों देवी के दर्शन, आईआरसीटीसी का शानदार पैकेज, जाने किराया और अन्य डिटेल्स

Tags : AMPL, AMPL  Match in Jaipur,