पशुओं में कृमिनाशक दवा एंव टीकाकरण का महत्व विषय पर शिविर

-श्रेयांस बैद

लूणकरनसर। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा 25 जनवरी 2024 को केंद्र परिसर मे पशुओं में कृमिनाशक दवा एंव टीकाकरण का महत्व” विषय पर एक दिवसीय पशुपालक प्रशिक्षण शिविर (संस्थागत) का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण शिविर मे केंद्र के डॉ. हेमन्त कुमार ने पशुओं के पोषण में खनिज लवणों के महत्व तथा इनकी कमी से होने वाली विभिन्न बीमारियो के बारे मे जानकारी दी। केंद्र की प्रयोगशाला में निशुल्क होने वाली रक्त, दूध, मल-मूत्र आदि की विभिन्न जांचों के बारे में विस्तार से बताया।

केंद्र के सहायक आचार्य डॉ. प्रवीन बानो ने पशुओं मे कृमिनाशक दवाओं के उचित उपयोग एवं टीकाकरण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए गाय एंव भेंस की विभिन्न शारीरिक अवस्थाओं ( निर्वाह, ग्याभिन, उत्पादन ) के अनुसार आहार प्रबन्धन करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान पशुपालकों ने पशुपालन मे आ रही अपनी समस्याओं से अवगत करवाया तथा समस्याओं के समाधान पूछे। इस प्रशिक्षण शिविर के समापन मे पशुपालकों को केंद्र पर उपस्थित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों जैसे जैविक सब्जी, एजोला, नेपियर एवं औषधीय पादपों आदि का भ्रमण करवाया एंव सभी पशुपालकों को प्रसार शिक्षा निदेशालय, राजूवास द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका “पशु पालन नए आयाम” का वितरण भी किया गया। इस संस्थागत प्रशिक्षण शिविर मे कुल 32 महिला एंव पुरुष पशुपालकों ने भाग लिया ।

Tags : Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, RAJUVAS, Bikaner,