Yodha Review : सिद्वार्थ मल्होत्रा राशि खन्ना की योद्वा हुई रिलीज, व्यूअर्स ने कर दिया रिव्यू

मुंबई। अभिनेता सिद्वार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में बनीं फिल्म योद्वा आज देशभर की स्क्रीन पर रिलीज हो गई। फिल्म में सिद्वार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के साथ दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। योद्वा का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले व्यूअर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जारी कर दी है।

कुछ फैंस तो एक्शन थ्रिलर के साथ सस्पेंस वाली स्टोरी को अच्छा बता रहें तो कई अपने मन की भड़ास भी निकालते नजर आ रहे है। कुछ व्यूअर्स फिल्म योद्वा में आतंकवादियो द्वारा विमान को हाईजेक करने वाले सीन को बेहद पसंद कर रहें है।

https://www.facebook.com/hellorajasthan/videos/1092501915424990

INOX G.T Central जयपुर में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले व्यूअर्स बतातें है कि सिद्वार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है। जयपुर में प्रमोशन के दौरान भी सिद्वार्थ और राशि बेहद दिलकश अंदाज में अपने फैंस से मिले थे।

कोटा की अलीशा बता​ती है कि जब वे प्रमोशन के दौरान इस फिल्म के बारे में बता रहे थे तभी पता चल गया था कि इसमें कुछ खास है। आज फिल्म देखी तो सामने आ गया वाकई बहुत अच्छी और एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

योद्वा पहले ही दिन 5 करोड़ से निकली आगे

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में बनीं योद्वा पहले ​ही दिन 5 करोड़ का आंकड़ा छूकर आगे निकलने को तैयार है।

 

Tags : Yodha, Yodha review, Sidharth Malhotra, Raashi Khanna, Disha Patani,