ब्रोघर के अक्षय कुमार को मिलेगा व्यापार रत्न अवार्ड

-मुंबई में होगा ब्रोघर रियल्टी व्यापार जगत ग्रोथ शो

अहमदाबाद। ब्रोघर रियल्टी व्यापार जगत ग्रोथ शो-2024 में यहां के अहमदाबाद के रियलटी कारोबारी अक्षय कुमार को व्यापार रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। मुंबई के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आयोजित हो रहे दो दिवसीय 18-19 अक्टूबर को इस शो में देशभर के 60 इन्टरप्रिन्योनर को तीन-तीन अलग-अलग केटेगरी में सम्मानित किया जाएगा।

यह शो एसएमई से सार्वजनिक पेशकश तक की विकास यात्रा के माध्यम से उद्यमियों का मार्गदर्शन करेगा और उद्यमशीलता की उत्कृष्टता को पहचानेगा और सेलिब्रेट करेगा।

यह कार्यक्रम 1 मिलियन एंटरप्रेन्योर्स इंटरनेशनल फोरम और व्यापार जगत.कॉम द्वारा “एसएमई को आईपीओ में नेविगेट करना” विषय पर आधारित होगा। व्यापार जगत ग्रोथ शो 2024 में विभिन्न उद्योगों के 25 से अधिक इनवेस्टर्स और प्रभावशाली वक्ताओं के साथ-साथ 1,000 से अधिक उद्यमियों की भागीदारी रहेगी।

https://www.facebook.com/hellorajasthan/videos/893969798910998

इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य ज्ञान-साझाकरण को सुविधाजनक बनाना, सहयोग को प्रेरित करना और व्यापारिक लीडर्स, निवेशकों, प्रभावितों और इच्छुक उद्यमियों के लिए अद्वितीय नेटवर्किंग अवसर प्रदान करना है। शो में नवीनतम उद्योग नवाचारों और समाधानों की सुविधा होगी।