जयपुर में रेल कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

जयपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के आव्हान पर रेल कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के निपटारे मे विलंब को लेकर प्रधान कार्यालय पर रेल कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन आठवें वेतन आयोग का गठन करने, यूपीएस मे आवश्यक सुधार करने, सीनियर सुपरवाइज़र को ग्रुप ‘बी’ स्टेटस देने, टीएमसी विभाग के केंपिंग कोच मे किचन की सुविधा बरकरार रखने, रनिंग स्टाफ के किलोमीटरेज भत्ते मे वृद्धि करने, ट्रेक मेंटेनर को लेवल-6 प्रदान करने सहित विभिन्न मांगों का निपटारा करने, कारखानो एवं अन्य विभागों से पदों के स्थानांतरण को रोकने, विद्युत विभाग का नियंत्रण यांत्रिक विभाग से हटाने, रेलवे आवास एवं कॉलोनी मे आवश्यक सुधार करने, जीडीसीई के बकाया पदों की सीबीटी शीघ्र आयोजित करने, बकाया वरिष्ठ सुपरवाइज़र को लेवल- 8 एवं 9 का लाभ प्रदान करने, सभी संरक्षा कोटी के कर्मचारियों को रिस्क एवं हार्ड शिप भत्ता देने, बोनस सीलिंग 7000 रु हटाने, सभी स्टाफ की ड्यूटी 8 घंटे करने, टिकिट चेकिंग स्टाफ को रनिंग रूम के समान सुविधा प्रदान करने आदि मांगों को लेकर आयोजित किया गया।

NWR, INDIAN Railway, Railway employees , Railway employees protested,
Railway employees protested against various demands in Jaipur

यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर, शाखा सचिव राजीव सारण तथा टीएमसी के गजानन्द शर्मा ने संबोधित किया।

NWR, INDIAN Railway, Railway employees , Railway employees protested,
Railway employees protested against various demands in Jaipur

प्रदर्शन मे सहायक महामंत्री मीना सक्सेना, नारायण सिंह, इन्द्रपाल सिंह, उत्तम बाथरा, आशीष मीना, नूतन प्रकाश प्रजापति, सुनील माथुर, महेश बोहरा, बिपिन परमार, धर्मेश बैरवा, पवन जुनेजा, योगेश शर्मा, छोटू लाल गुर्जर, चेतन वर्मा, दौलत सिंह, अमर झा, त्रिलोचन सिंह, समित प्रताप सिंह, मोहन शर्मा, अशोक चौधरी, शंकर लाल, शैलेंद्र जोशी,

NWR, INDIAN Railway, Railway employees , Railway employees protested,
Railway employees protested against various demands in Jaipur

हैम सिंह शेखावत, दान सिंह, शुभम भारद्वाज, राजीव बड़सर, मनोज मीना, राकेश कुमार, फूलचंद रैगर, शंकर यादव, शिवम गुप्ता, शिव कुमार शर्मा, बृजमोहन बैरवा, हरि मोहन बैरवा, रामदयाल, मनीष, आनंद अग्रवाल, विकास कुमार, विष्णु शर्मा, प्रदीप मीना, अनिरुद्ध चतुर्वेदी, राजकुमार मीना, विभा तापड़िया, चांदनी सिंघल, सोनल माथुर, पारुल माथुर, आरती अग्रवाल, लक्ष्मी धाभाई, जमना कंवर, आकृति गोयल, दीप्ति माथुर, अनसूया तथा समस्त महिला एवं युवा साथी सहित कार्यालय के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे। शाखा अध्यक्ष प्रेम नारायण ने धन्यवाद ज्ञपित करने हुए आगे के संघर्ष हेतु सभी को संगठित रहने का आव्हान किया।