अब दुबई में भी हल्दीराम रेस्टोरेंट

दुबई। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दुबई में हल्दीराम के रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। दुबई में खुलने वाला हल्दीराम समूह का ये पहला अंतर्राष्ट्रीय आउटलेट है। इसमें समूह के सभी उत्पाद अब आसानी से यहां के लोगों को मिल सकेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हल्दीराम समूह के पहले अंतरराष्ट्रीय रेस्तरां से अपणायत की धरती बीकानेर और राजस्थान के व्यंजनों का स्वाद अब दुबई में भी उपलब्ध होगा।

Haldiram Restaurant, Haldiram Restaurant Dubaim Haldiram Restaurant Dubai Address, Haldiram Restaurant Mamzil al raffa, Bur Dubai, Haldiram Restaurant Dubai Update,
Haldiram Restaurant opening in Dubai

इस अवसर पर हल्दीराम ग्रुप के शिवकिशन अग्रवाल, शिवरतन अग्रवाल, मनोहर अग्रवाल, मधु अग्रवाल, राजीव वर्मा, तेजाराम मेघवाल, भाजयुमो महामंत्री पंकज अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, राजेंद्र गिदवानी, रवि अग्रवाल, विनोद भोजक के साथ हल्दीराम और बीकाजी परिवार उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment