गुड़गांव में इंटरनेशनल मेडिकल कॉन्फ्रेंस में कार्डियक सर्जन ने की 2 लाइव सर्जरी

जयपुर। मणिपाल हॉस्पिटल के सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. ललित मलिक को ग्लोबल एसएस इनोवेशन मल्टीस्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी कॉन्फ्रेंस में रोबोटिक हार्ट सर्जरी का लाइव प्रदर्शन करने के लिए चुना गया।

डॉ.ललित मलिक ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में मल्टी-स्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी साझा की गई। इसमें 16 देशों के करीब 1200 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया। मणिपाल हाॅस्प्टिल, जयपुर मे कार्डियक सर्जरी के क्षेत्र में दो सफल रोबोटिक हार्ट सर्जरी, माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट और रोबोटिक असिस्टेड बायपास सर्जरी परफॉर्म की। इन जटिल सर्जरी को अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक की सहायता से पूरा किया गया, जिससे मरीजों को न्यूनतम दर्द और शीघ्र स्वस्थ होने का लाभ मिला।

Cardiac surgeon, International Medical Conference, Gurgaon News, Manipal Hospital, Dr Lalit Sharma,
Live surgeries at International Medical Conference in Gurgaon

रोबोटिक सर्जरी से मरीज को कम दर्द, रक्तस्त्राव, जल्दी रिकवरी

डॉ.ललित मलिक ने बताया कि रोबोटिक हार्ट सर्जरी एक अत्याधुनिक तकनीक है, जिसमें रोबोटिक आर्म्स और कंप्यूटर असिस्टेड नेविगेशन का उपयोग किया जाता है। इससे सर्जन अधिक सटीकता और कम आक्रामकता के साथ जटिल सर्जरी कर सकते हैं। इससे की-होल सर्जरी की जाती है और इस दौरान रक्तस्राव न के बराबर होता है।

Cardiac surgeon, International Medical Conference, Gurgaon News, Manipal Hospital, Dr Lalit Sharma,
Cardiac surgeon performed 2 live surgeries at International Medical Conference in Gurgaon

सर्जरी के बाद मरीज को कम दर्द और तेज रिकवरी होती है और अस्पताल में कम समय तक रहना होता है। सर्जरी से शरीर पर होने वाले निशान भी बहुत कम होते हैं जिसके कारण महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद है।

गौरतलब है कि मणिपाल हाॅस्प्टिल, जयपुर में दुनिया की पहली टेली रोबोटिक हार्ट सर्जरी और राजस्थान की पहली रोबोटिक हार्ट सर्जरी की है। दोनों मरीज जयपुर के मणिपाल हाॅस्टिल में भर्ती थे। एक की उम्र 50 साल जिसका वाल्व रिप्लेसमेंट हुआ व दूसरे की 60 साल जीसकी सीएबिजी हुई है।