ODI Ranking में वनडे करियर की बेस्ट रैंक पर पहुंचे रोहित शर्मा, टॉप 5 में तीन भारतीय क्रिकेटर

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल ने बुधवार को वनडे बल्लेबाजों की नवीतनम रैकिंग जारी की है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के तीन बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा,विराट कोहली और ​शुभमन गिल रैंकिंग में स्थान बना पाए है। रोहित शर्मा पहले तीसरे स्थान पर थे वे अब दूसरे स्थान पर आ गए है।

इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल की रैंकिंग में रोहित शर्मा 756 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए है। उन्होने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया है। वहीं वनडे प्रारुप में शुभमन गिल 784 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बरकार बने हुए है। रोहित शर्मा ने अपना आखिरी वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के रुप में खेला था। विराट कोहली 736 अंकों के साथ रेटिंग में चौथे स्थान पर रहें है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 751 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचे 72 रेटिंग अंक के साथ पांचवे नंबर पर, श्रीलंका के चरिथ असलंका 719 अंक के साथ छठे स्थान पर,आयरलैंड के हैरी टेक्टर 708 रेटिंग अंक के साथ नंबर सात पर,भारत के श्रेयस अय्यर 704 रेटिंग अंक के साथ नंबर आठ पर, अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 676 रेटिंग अंक के साथ नंबर नौ पर, श्रीलंका के कुसल मेंडिस 669 रेटिंग अंक के साथ दस नंबर पर स्थान बना पाए है।