भारत निर्वाचन आयोग ने की बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा

जयपुर में रविवार को भारत निर्वाचन आयोग ने बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तिथि की घोषणा की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अंता विधानसभा क्षेत्र में मतदान 11 नवंबर, मंगलवार को होगा।

मतगणना की प्रक्रिया 14 नवंबर को पूरी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र का क्रमांक 193 है और इसकी अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर तय की गई है।

नामांकन पत्रों की जांच 23 अक्टूबर को होगी, जबकि 27 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे।

इसके बाद निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी।

महाजन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता अब लागू हो गई है।

उन्होंने कहा कि अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,563 मतदाता पंजीकृत हैं।

इनमें 1,16,405 पुरुष और 1,11,154 महिला मतदाता शामिल हैं।

कुल 4 अन्य मतदाता भी पंजीकृत हैं।

निर्वाचन क्षेत्र में 268 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

Leave a Comment