मुंबई। अभिनेत्री शीना चौहान ने हाल ही में काजोल की सीरीज़ ‘द ट्रायल 2’ में उनके शानदार अभिनय की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि काजोल ने अपने किरदार को गहराई और इमोशन के साथ निभाया, और उनसे काम करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिला।
शीना ने बताया कि काजोल स्क्रीन पर जितनी गंभीर नजर आती हैं, असल में उतनी ही मज़ेदार और प्यारी इंसान हैं। उनके साथ शूटिंग करना एक मास्टरक्लास जैसा अनुभव था, जिससे उन्होंने अभिनय की बारीकियां समझीं।
शीना ने साझा किया कि काजोल की सबसे बड़ी खूबी उनकी स्वाभाविकता है। वो कभी भी एक सीन को एक जैसे अंदाज़ में नहीं दोहरातीं, हर टेक नया और नेचुरल होता है। उनका ह्यूमर सेट पर सबका मूड बेहतर कर देता था, जिससे माहौल हमेशा खुशनुमा बना रहता था।
‘द ट्रायल’ में शीना ने जैस्मिन लोबो का किरदार निभाया था।
उन्होंने बताया कि इस रोल के लिए उन्होंने चर्च जाकर वहां की जीवनशैली को समझा और बांद्रा की एक लड़की से भी मुलाकात की, ताकि किरदार को असलियत से जोड़ सकें।
शीना ने कहा कि ‘द ट्रायल 2’ देखने के बाद उन्हें अपने पुराने शूटिंग दिनों की याद आ गई। काजोल से मिली प्रेरणा आज भी उन्हें अपने काम में बेहतर करने की ताकत देती है।
वर्क फ्रंट पर शीना अब जल्द ही अपनी पैन-इंडियन फिल्म ‘जातस्य मरणं ध्रुवम्’ में पुलिस इंस्पेक्टर के दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म अगले महीने रिलीज होगी, और इसके अलावा उनके पास कई और प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनकी घोषणा जल्द की जाएगी।