जयपुर में खेलो क्रिएटर्स लीग की धमाकेदार शुरुआत

जयपुर। गुलाबी नगरी में आज “खेलो क्रिएटर्स लीग (KCL)” की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में हुई। यह देश की पहली ऐसी लीग है, जहां कंटेंट क्रिएटर्स कैमरे से नहीं, बल्कि मैदान से छा रहे हैं

जयपुर के सीतापुरा स्थित ज़ी स्टूडियोज़ में चल रही यह लीग 9 से 11 अक्टूबर तक खेलेगी। उद्घाटन समारोह में सितारों, संगीत और खेल का शानदार संगम देखने को मिला।

मुख्य अतिथि नीरज के. पवन, प्रिंसिपल सेक्रेटरी (यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स डेवलपमेंट), ने कहा कि यह पहल दिखाती है कि आज के डिजिटल क्रिएटर्स कितने ऊर्जावान और बहुमुखी हैं। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ खेल नहीं, बल्कि नई सोच और ऊर्जा का उत्सव है।”

उद्घाटन समारोह में “लाल परी” फेम सिंगर सिमर कौर के लाइव कॉन्सर्ट ने माहौल को मस्ती और जोश से भर दिया। उनके प्रदर्शन ने लीग की शुरुआत को और भी यादगार बना दिया।

Khelo creators league jaipur opening 2025, Khelo creators league, Khelo creators league jaipur
जयपुर में खेलो क्रिएटर्स लीग की रंगीन शुरुआत

इस लीग में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं – जोधाना वॉरियर्स (विकल्प मेहता), बिकाना बुल्स (पंकज शर्मा), मेवाड़ मैवरिक्स (छोटू सिंह), शेखावटी स्पार्टन्स (राहुल चौधरी) और पिंक सिटी पलटन (कुलदीप सिंघानिया)
हर टीम में सोशल मीडिया के लोकप्रिय चेहरे हैं, जो अब फॉलोअर्स के लिए रील्स नहीं, बल्कि रन और विकेट बना रहे हैं।

लीग के फाउंडर और सीईओ राहुल चौधरी ने कहा, “हम चाहते हैं कि क्रिएटर्स खेल के ज़रिए फिटनेस, टीमवर्क और पॉज़िटिव एनर्जी का संदेश दें।” वहीं, अटलैंचर स्पोर्ट्स के सीईओ और फाउंडर शुभम चौधरी ने कहा कि यह लीग मनोरंजन के साथ-साथ एक प्रोफेशनल स्पोर्टिंग एक्सपीरियंस है।

Leave a Comment